फतेहपुर, जनवरी 24 -- फतेहपुर। सरकार के 2047 विजन का संकल्प उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में दिखा। आत्मनिर्भरता के साथ क्षेत्रीय उत्पादों को बढ़ावा के लिए प्रयास जारी है। देश की आत्मा औ ग्रोथ इंजन का प्रमुख केंद्र यूपी है। प्रेक्षागृह पहुंचे प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने यह बात यूपी दिवस के उपलक्ष्य में कही। दिव्यांग बच्चों को दुलारा और बैग देकर पढ़ो और आगे बढ़ने की बात कही। सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में आयोजित यूपी दिवस के अवसर पर सरस मेला व प्रदर्शनी लगाई गई। यूपी दिवस के मौके पर प्रदेश की संस्कृति, विरासत की प्रस्तुतियों के साथ विकास यात्रा का भव्य उत्सव का प्रसारण दिखाया गया। वहीं कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। प्रभारी मंत्री ने यूपी दिवस की शुभक...