छपरा, नवम्बर 3 -- जलालपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में केन्द्रीय मंत्री की सभा फोटो- 9 जलालपुर में एनडीए प्रत्याशी रणधीर सिंह को माला पहना कर स्वागत करने के बाद एकजुटता प्रदर्शित करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय व अन्य जलालपुर, एक प्रतिनिधि। केंदीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जलालपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में सोमवार को मांझी विधानसभा के जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि हमारे देश का ईंधन हमारा किसान तैयार करेगा। इससे किसानों की तकदीर बदल जाएगी। इससे गांव के किसान समृद्ध होंगे। युवाओं को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से किसानों को अच्छी खाद बीज मिल रही है। इससे किसानों की तकदीर बदल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती ऐतिहास...