मुरादाबाद, मई 12 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर घर-घर गायत्री महायज्ञ साधना के तहत देश विदेश में एक साथ एक दिन लाखों घरों में सामूहिक गायत्री यज्ञ संपन्न कराया गया। बिलारी के गायत्री परिवार द्वारा सामूहिक रूप से ग्रहे ग्रहे गायत्री यज्ञ के अंतर्गत राम सिंह यादव, रमेश चंद यादव, आचार्य विजयपाल सिंह, राघव, आदित्य राघव व सजल राघव ने प्रेम शांति इंटर कॉलेज बहोरनपुर नरौली, सिहारी लद्दाद, फतेहपुर नत्था, शिव मंदिर कॉलोनी नारायणपुर मऊ अडोला माफी हांडालपुर अभनपुर बिलारी सहित 30 घरों में गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ के दौरान देश व सैनिकों की सुरक्षा के लिए विशेष मत्रों से आहुतियां दी गईं। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग दृष्टा मनीषी पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, आदि शक्ति मां गायत्री...