हरिद्वार, जनवरी 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास की थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंप्यूटर साक्षरता केंद्र, नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग तथा निशुल्क शिक्षण संस्थान के 150 छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। संस्था के अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि देश और समाज की व्यवस्था संविधान से चलती है और हमें इसके लिए सदैव संकल्पित रहना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...