रामपुर, नवम्बर 23 -- भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और अन्य पदाधिकारियों को रविवार को संबोधित किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसआईआर पर विपक्ष के विरोधों पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मतदाता शुद्धिकरण कार्य में विपक्ष भाग नहीं ले रहा है, बाद में आरोप लगाएगा। बिहार के मतदाताओं ने विपक्ष के आरोपों को नकार दिया है। राहुल गांधी के तालाब में कूदने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव को लेकर कूद जाना चाहिए था। लेकिन, मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्य में सभी को शामिल होना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य लोकतंत्र का पवित्र महायज्ञ है। राहुल गांधी ने बिहार में ...