भभुआ, दिसम्बर 26 -- गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के शहीद चारों पुत्रों की याद में शहर के ऐतिहासिक गुरुतेग बहादुर गुरुद्वारा में कार्यक्रम आयोजित सब पुत्रन के कारन वार दिए पुत चार-चार मुुए तो क्या हुआ, जीवित कई हजार पंजवाणी और सुखमनि साहिब जी का पाठ, अरदास का किया गया आयोजन (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। वीर बाल दिवस पर शुक्रवार को शहर के ऐतिहासिक गुरुतेग बहादुर गुरुद्वारा में शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के शहीद चारों पुत्रों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में भाग ले रहे लोगों उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पहले पंजवाणी और सुखमनि साहिब जी का पाठ तथा अरदास का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष भक्तों ने भाग लिया। चारों शहीद पुत्रों की झांकी सतनाम...