मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय द्वारा गुरुवार को हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व प्राचार्य प्रो. मधु सिंह ने किया। एनसीसी ऑफिसर डॉ. अंकिता सिंह की अगुवाई में सभी ने जोश भरे नारे लगाए। रैली महाविद्यालय परिसर से मझौलिया गुमटी स्लम बस्ती होते हुए विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। यहां कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभी लोग देश और तिरंगा का मान-सम्मान बढ़ाएं। इस अवसर पर डॉ. रेणुबाला, डॉ. अंजू, डॉ. हेमा, डॉ. नूपुर वर्मा आदि मौजूद रहीं। महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज परिसर में एनसीसी, एनएसएस एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर से गोबरसही तक घर-घर तिरंगा झंडा वितरित ...