रांची, मई 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान सह संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर अब्दुल रज्जाक अंसारी मेमोरियल के तत्वावधान में इरबा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के सह प्रभारी सीरी बेला प्रसाद ने कहा कि देश ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां हमें कड़े फैसले लेने हैं। हमारे हक पर सत्तासीन सरकार द्वारा हकमारी की जा रही है। चाहे संघर्ष का जितना लंबा रास्ता तय करना पड़े, उसे करना है। कांग्रेस के केशव महतो कमलेश ने कहा कि किस तरह संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, यह देश की जनता देख रही है। जनता की आवाज दबाई जा रही है। जनप्रतिनिधियों को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है। जनता को मुगालते में रखकर मोदी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अराजक स्थिति में पहुंचा ...