दुमका, दिसम्बर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्टीफन मरांडी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर उपायुक्त के द्वारा देश की राष्ट्रपति को दो सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कहा केंद्र की तुगलकी सरकार के द्वारा मनरेगा योजना से महात्मा गांधी के नाम को विलोपित किया जा रहा है। भारत गांधी का देश है और इस देश से गांधी का नाम किसी भी सूरत में हटना नाजायज और तुगलकी फरमान है। इसी आशय को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च कर उपायुक्त के कार्यालय पहुंचकर 2 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त कार्यालय में जाकर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि देश अब किसी भी सूरत में भाजपा के हाथ...