मुंगेर, मई 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थाना की पुलिस ने देशी शराब की खेप ले कर जा रहे 02 धंधेबाजों को केलाबाड़ी के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाजों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर कंकड़घाट निवासी विशाल कुमार और चंदनबाग नया टोला निवासी गणेश कुमार शामिल है। दोनों के पास से पुलिस ने 33 लीटर देशी शराब भी बरामद किया है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि दो युवकों द्वारा शराब की खेप लेकर आने की सूचना मिली थी। सूचना सत्यापन के पश्चात पुलिस ने छोटी केलाबाड़ी के समीप दोनों युवक को दबोचा जो बैग लेकर पैदल जा रहे थे। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 33 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। इस संबंध में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों धंधेबाज को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...