चंदौली, जुलाई 29 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के केसार गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर मंगलवार को शराब का निर्धारित दर से ज्यादा पैसा मांगे जाने पर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान बैरागाढ़ गांव निवासी 17 वर्षीय धीरज कुमार को सेल्समैन ने चाकू मारकर घायल कर दिया। परिजन घायल किशोर को सोनभद्र में उपचार करा रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के केसार गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर मंगलवार को बैरागाढ़ गांव के रहने तीन दोस्त अवनीश, अभय कुमार और उदित कुमार शराब खरीदने पहुंचे। इस दौरान सेल्समैन निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे की मांग करने लगा। इसका विरोध युवक करने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ गया और हाथापाई होने लगी। इसी दौरान बैरागाढ़ गांव निवासी 17 वर्षीय धीरज कुमार बीच बचाव करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान स...