मुंगेर, नवम्बर 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के समीप एक ऑटो से 12 लीटर देशी शराब जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी मिर्जापुर बरदह निवासी मो.जाहिद को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मुंगेर रेलवे स्टेशन के समीप चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान एक ऑटो की तलाशी के दौरान छिपाकर लाया जा रहा 12 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने शराब धंधेबाज मो.जाहिद को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कोतवाली थाना में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मो.जाहिद को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। -----------------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...