हाजीपुर, अगस्त 24 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात वाहन जांच अभियान के दौरान एक पिकअप से 1750 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी मिर्जा सिंह का पुत्र श्याम कुमार बताया गया है। पुलिस ने पिकअप एवं देसी शराब को जप्त किया और थाने पर ले आए। जहां उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया। वहीं तस्करी में शामिल अन्य दो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...