सिद्धार्थ, जनवरी 27 -- पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के बांसी-डुमरियागंज मार्ग पर टेढ़िया चौराहे के रेहरा गांव के मोड़ पर सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन लुटेरों ने देशी शराब की दुकान के मुनीम से 2.53 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पहुंचे एएसपी सिद्धार्थ व एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने घटना के खुलासा के लिए एसओजी समेत तीन टीमों का गठन कर दिया है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव स्थित देशी शराब की दुकान के मुनीम अजय कुमार पुत्र राम नारायन कन्नौजिया सोमवार को बाइक से कैश लेकर बांसी जमा करने जा रहा था। वह पथरा थाना क्षेत्र के टेढ़िया चौराहे के रेहरा गांव के मोड़ पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके बाइक में टक्कर मार दी...