अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र के बिहरा स्थित देशी शराब की दुकान का जंगला तोड़कर चोरों ने एक बाक्स व रजिस्टर पार कर दिया। पुलिस ने घटना के 36 घंटे बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज किया है। अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर (संसारीपुर) निवासी शिवम चौधरी पुत्र राजेन्द्र कुमार चौधरी की बिहरा चौराहे पर एक देशी शराब की दुकान है। बीते रविवार की रात्रि में दुकान के पीछे लगे जंगले को तोड़कर घुसे चोर ने दुकान का पैसा रखने वाला बाक्स जिसमें क्यूआर कोड स्कैन करने वाली मशीन व 5040 रुपए नगद था और स्टाक रजिस्टर पार कर दिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार को दुकान मालिक ने घटना की जानकारी होने पर तहरीर दी। शराब दुकान में हुई चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो ...