कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- संदीपनघाट थाने के हुसैन मई गांव स्थित देशी शराब की दुकान में शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने ताला तोड़कर दुकान से नकदी समेत सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क और दीवार पर लगा मॉनीटर चुरा लिया। रविवार सुबह खोजबीन के दौरान हार्डडिस्क सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सरायअकिल थाने के खपरा खंदेवरा गांव के मजरा भिखारी का पूरा निवासी श्याम लाल पाल दुकान के अनुज्ञापी हैं। सेल्समैन अनंत कुमार दुकान की देखरेख करता है। वह रोज की तरह शनिवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। रविवार सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो बक्से में रखा ब्रिकी का 35 हजार रुपया नकद समेत सीसीटीवी की हार्डडिस्क और मॉनीटर गायब थे। सूचना म...