अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर पुलिस की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने बसखारी रोड पर निबियहवा पोखरा के पास स्थित एक देशी शराब की दुकान से एक लाख रुपए नकदी और कई शराब की पेटियां पार कर दी। सुबह सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। नगर के निबियहवा पोखरा के पास देसी शराब की दुकान है, जिस पर सुबह से लेकर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। बुधवार को दुकान बंद करने के बाद सेल्समेन चला गया। इसी बीच चोरों ने शराब की दुकान में घुसकर उसमें रखा एक लाख रुपए और शराब की कई पेटियां पार कर दी। सुबह होने पर सेल्समैन को इसकी जानकारी हुई तो उसने तत्काल इसकी सूचना अकबरपुर कोतवाली पुलिस को दी। चोरी की घटना के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग और अन्य कार्यवाहियों पर सवाल खड़ा हो रहा है। सवाल खड़...