कौशाम्बी, मई 29 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव का रामदर्शन सिंह महेवाघाट स्थित देशी शराब की दुकान का सेल्समैन है। उसने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे इलाकाई गांव घोघपुर के रहने वाले हिमांशु, सिकारी और मनभरत अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ दुकान पर आए। हिमांशु ने रुपये का भुगतान करने के लिए स्कैनर मांगा। स्कैनर नहीं होने पर सभी युवक गाली-गलौज करने लगे। दुकान में लगी सुरक्षा जाली तोड़ने के बाद भीतर घुसकर तोड़फोड़ की। सेल्समैन को पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह महेवाघाट थाना की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख हमलावर फरार हो गए। महेवाघाट एसओ भानु प्रताप सिंह का कहना है कि पिटाई से घायल सेल्समैन का मेडिकल करा दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रह...