महाराजगंज, जुलाई 3 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के ग्राम रायपुर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से अज्ञात लोगों ने नगदी समेत शराब चोरी कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में शराब की दुकान के अनुज्ञापी अवधेश निवासी सिसवा बाजार ने बताया है कि उनकी देशी शराब की दुकान रायपुर में संचालित है। पहली जुलाई की रात में अज्ञात चोरों ने दुकान से 15 हजार रुपए नगद, आठ पेटी शराब, स्कैनर मशीन और कैमरे का डीवीआर चोरी कर लिया। इसकी जानकारी अगले दिन तब हुई जब उनका मुनीम दुकान खोलने गया। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि देशी शराब की दुकान से हुई चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...