अमरोहा, फरवरी 23 -- नगर के रहरा अड्डा स्थित देशी शराब की दुकान पर शुक्रवार शाम सेल्समेन से मारपीट के मामले में दो नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। देशी शराब की दुकान के लाइसेंस धारक नगर निवासी विवेक गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार को रोज की तरह थाना सैदनगली के गांव भीकनपुर शर्की निवासी तेजपाल पुत्र रामसरन शराब की बिक्री कर रहा था। इस दौरान चकफेरी व शाहपुर निवासी कई युवक आए और सेल्समैन के साथ मारपीट कर दी। दुकान में तोड़फोड़ की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विवेक गुप्ता ने तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चकफेरी निवासी मुलायम पुत्र मोहन व शाहपुर निवासी अंकित पुत्र नेपाल व पांच अज्ञात के खिलाफ संबंधित धार...