देवरिया, सितम्बर 14 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मझौलीराज के पटेल नगर में आबादी के बीच देशी दुकान होने से नाराज स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की देर शाम प्रदर्शन कर विरोध जताया। लोगों ने इस दुकान को यथाशीघ्र हटाने की मांग की। भाजपा के मंडल महामंत्री हिमांशु मिश्र उर्फ चंचल ने कहा कि मझौली के वार्ड नंबर तीन पटेल नगर की शराब की दुकान पर देर रात व सुबह होते ही शराब बिक्री शुरू हो जाती है। सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि शराब बेचने के निर्धारित समय का यहां पालन नहीं किया जाता है। भूतपूर्व सैनिक वशिष्ठ मिश्रा ने कहा कि आबादी के बीच दुकान होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराब पीकर तमाम लोगों अनाप- शनाप हरकते करते हैं। इसकी शिकायत कई बार की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नूरुदीन पुत्र फरीदन ने कहा कि सुबह चार बजे ही शराब बेचने श...