सोनभद्र, जनवरी 15 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। पन्नूगंज थाना पुलिस ने देशी शराब और बीयर की दुकान में हुई चोरी का गुरुवार को खुलासा किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की शराब और नकद रुपये बरामद किया है। पन्नूगज थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पकरहट गांव में तीन संदिग्ध व्यक्ति नहर के रास्ते इधर-उधर घूमते हुए सिकरिया गांव की ओर जा रहे हैं। वे 10 नवंबर को पकरहट स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान से हुई चोरी की घटना में संलिप्त प्रतीत हो रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस बल को देखकर तीनों संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि 10 नवंब की रात लगभग 12 बजे ग्राम पकरहट स्थित ...