कटिहार, दिसम्बर 31 -- कटिहार, एक संवाददाता जिला के बलिया बेलौन थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन बाइक से 37.375 लीटर देशी व विदेशी शराब के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि बलिया बेलौन थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की पाँच व्यक्ति तीन बइाक पर सवार होकर शराब की खेप लेकर कुजिबना घाट की ओर आ रहे है। सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष द्वारा अपने पुलिस बल के साथ कुजिबना घाट के पास पहुँचकर वाहन जाँच करने लगे। इस क्रम में तीन बाइक पर सवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान कदवा थाना क्षेत्र के बभनगांव निवासी राकेश कुमार राय, बजराडांगी निवासी दुब्बु सिंह, कार्तिका दास, कबैया छोटू कुमार यादव और बलियाबेलोन थाना क्षेत्र के चंदहर निवासी सोनू कुमार राय के रूप में हुई...