बिहारशरीफ, मार्च 11 -- देशी-विदेशी रंग-बिरंगे पक्षियों के दीदार से प्रफुल्लित हुए पर्यटक बर्ड एवियरी बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, स्कूली बच्चों में खासा उत्साह जू सफारी के सामान्य टिकट पर मिल रहा बर्ड एवियरी का मुफ्त आनंद बच्चों को दी जा रही पक्षियों के संरक्षण और व्यवहार की जानकारी प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पर्यटकों को भा रहा पक्षियों का कलरव फोटो: बर्ड एवियरी: राजगीर जू सफारी के बर्ड एवियरी में मंगलवार को पर्यटकों की भीड़। राजगीर, निज संवाददाता। जू सफारी परिसर में हाल ही में नवनिर्मित बर्ड एवियरी पर्यटकों और स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है। पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बर्ड एवियरी का उद्घाटन किए जाने के बाद से ही पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ रही है। हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक और ...