देवघर, अक्टूबर 31 -- मधुपुर। आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती शुक्रवार को मनाई गई। मौके पर पटेल सेवा संघ द्वारा मधुपुर के पटेल रोड स्थित आयोजित समारोह में सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री हफीजुल हसन ने श्रद्धांजलि देते हुए लोगों से लौह पुरुष के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। मंत्री ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के पहले उपप्रधानमंत्री सह गृहमंत्री के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के तुरंत बाद तकरीबन 562 से ज्यादा देशी रियासतों में बंटे भारत को अपनी बुद्धिमत्ता और दृढ़ता से भारत में विलय कराया। वह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। यह बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। लेकिन उन्होंने अंजाम तक पह...