मधेपुरा, मई 31 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघिनिया के पास पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर दो संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन, मोटर साइकिल एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए युवक कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया वार्ड दस निवासी सोनू कुमार एवं मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर कड़हरा वार्ड 13 निवासी अंकित कुमार हैं। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि थाना को सूचना मिली थी कि दो युवक को बाइक से बाघिनिया के आस पास देखा गया। जो लगातार आस पास के इलाकों में राहगीर तथा फेरी वालों का मोबाइल एवं पैसा छीन झप...