लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि गोवंश के नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत देशी नस्ल की गायों के संरक्षण एवं संवर्धन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि देशी गाय के दूध की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए गिर, साहीवाल, थारपारकर, गंगातीरी एवं हरियाणवी जैसी देशी नस्ल की गायों के पालन के लिए किसानों और पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जाए। कृत्रिम गर्भाधान योजना के अंतर्गत सेक्सड सार्टेड सीमन पर बल दिया जाए, इसके लिए कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम से जुड़े लोगों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाए। श्री सिंह सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...