सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- ककरहवा। बर्डपुर क्षेत्र के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागचौरी में शुद्ध पेयजल की समस्या बनी हुई है। शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में सिर्फ देशी नल लगा हुआ है। इसी से किसी तरह काम चल रहा है। इससे बच्चों को पीने के लिए शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है। इंचार्ज प्रधानाचार्य डाली पटेल ने बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी कई बार दी जा चुकी है। विद्यालय में लगे देशी नल से दूषित पानी निकल रहा है। शौचालय भी ठीक नहीं हैं। स्कूल में अभी तक गेट नहीं लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...