उन्नाव, अक्टूबर 25 -- उन्नाव। स्लॉटर हाउसों से बड़े पैमाने पर पशु चर्बी लेकर देशी घी में मिलाया जा रहा है। आस्था से खिलवाड़ की बात सामने आई तो डीएम ने सच्चाई की जांच को फूड विभाग और राजस्व टीम के अफसरों को लगाया। जांच को गठित टीमों ने दो दिन तक संदिग्ध प्रतिष्ठानों में जाकर साक्ष्य जुटाए। पर शुक्रवार देर शाम प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। चर्चाओं के मुताबिक, डीएम गौरांग राठी के पास देशी घी में पशु चर्बी मिलाए जाने की शिकायत पहुंची। दावे किए गए कि पशु चर्बी मिला नकली देशी घी असली की तुलना में आधी कीमत पर उपलब्ध कराके लोगों की आस्था और जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। शिकायत की सत्यता की जांच को डीएम ने एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी, नायब तहसीलदार यशवंत सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय प्रियंका, मुख्य खाद्य सु...