बक्सर, अक्टूबर 9 -- बक्सर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को लोडेड देशी कट्टा के साथ पकड़ाए एक आरोपित को दोषी पाकर तीन साल की सजा सुनाई है। अपर लोक अभियोजक ददन कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 सितंबर 2025 को मुफस्सिल पुलिस ने मुसाफिरगंज निवासी संजय वर्मा के पुत्र सोनू वर्मा को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। इसी मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम ने सुनवाई के बाद उक्त सजा के साथ पांच हजार जुर्माना भी लगाने का फैसला सुनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...