हाजीपुर, सितम्बर 27 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। देशी कट्टा लहराते हुए रील बनाना युवक को काफी महंगा पड़ा। वायरल वीडियो के कारण पुलिस के हत्थे चढ़े और अब हवालात की हवा खानी पर रही है। मामला बिदुपुर थाने के चकसिंकदर कल्याणपुर का बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के संजीव पासवान का पुत्र राहुल कुमार हाथ में देशी कट्टा लेकर रील बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। पोस्ट करने के बाद यह वायरल हुआ और पुलिस के पास उसका कट्टा लहराता वीडियो मिला। जिसको लेकर बिदुपुर पुलिस स्वत संज्ञान लेकर बिदुपुर थाना कांड संख्या-601/25 दर्ज किया और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वायरल में आए बाइक को भी जप्त कर लिया। राहुल ने बताया कि वह अपने दोस्त आनंद कुमार से कट्टा लेकर फोटो खींचा था। पुलिस ने राहुल के दोस्त आनंद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और छो...