गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा, सोहना, ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नियाजुद्दीन (उम्र 30 वर्ष), निवासी असद नगर, बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। उसे सोहना-बल्लभगढ़ रोड के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके बाद, सोहना के सदर पुलिस थाने में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में नियाजुद्दीन ने बताया कि उसने यह अवैध हथियार दो साल पहले अपने गाँव के एक व्यक्ति से 5 हजार रुपये में खरीदा था और इसे वह शौक के लिए अपने पास रखता था। उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच में पता चला है कि उसके खिलाफ गुरुग्राम में पहले भी चोरी का एक मामला दर्...