लखीसराय, फरवरी 8 -- लखीसराय, एक संवाददाता। तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनगढ चेक पोस्ट पर थाना पुलिस ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान बाइक सवार एक बदमाश को एक कट्टा व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि एसआई मंटू कुमार पुलिस दलबल के साथ मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के मद्देनजर नोनगढ़ चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक अपना बैग सड़क किनारे फेंक कर बाइक से भागने लगा, जिससे गिरफ्तार कर बैग की तलाशी लेने पर एक कट्टा व तीन गोली बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम जमुई निवासी अरविंद कुमार बताया। गिरफ्तार युवक पर केस दर्ज किया कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे अनु...