आगरा, अक्टूबर 31 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन खंदारी परिसर स्थित सेठ पदमचंद जैन संस्थान में किया गया। इसमें देश की एकता, अखंडता व आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा छात्रों को दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, कुलपति प्रो. आशु रानी, सेठ पदमचंद जैन संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा ने किया। विधायक पुषोत्तम खंडेलवाल ने विभाजन की विभीषिका याद करते हुए कहा सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति ने भारत को एक सूत्र में बांधा। सरकार आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है, परंतु यह कार्य केवल सरकार का नहीं, हर नागरिक का भी कर्तव्य है। देशी अपनाएंगे, तभी सच्चा आत्मनिर्भर...