सीतापुर, नवम्बर 8 -- सीतापुर, संवाददाता। किसान मजदूर संगठन के तत्वाधान में शनिवार को एक गेस्ट हाउस में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ किसानों ने सात प्रकार के देशी अनाज को एक साथ मिलाकर मिली-जुली खेती, जगत हितैषी के नारे के साथ किया। वहीं देशी अनाज से बने व्यंजन, चाक और मिट्टी के खिलौने, हस्तशिल्प एवं हमारी विरासत से जुड़े अनेक प्रदर्शनी स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने। मेले में आंख अस्पताल की टीम ने 86 लोगों की नेत्र जांच की। जबकि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों का बीपी और शुगर परीक्षण किया। डॉ. वसुंधरा चर्चा ने डेंगू से बचाव पर एक उपयोगी चर्चा भी आयोजित की। मेले मे उर्दू अकादमी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया। कवि सम्मेलन में कवियों ने कविता पाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर रामदेवी, रामबेटी, लज्ज...