सिद्धार्थ, अप्रैल 27 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा की सरकार जो नियम व कानून बनाती है वह कहीं न कहीं जनहित में होता है। आमजन के कल्याण से जुड़ा होता है। जो गरीब व आमजन के कल्याण के लिए काम करता है, उसके साथ जनता का भी जुड़ाव हो जाता है। ऐसे ही एक राष्ट्र-एक चुनाव कानून बनाने की दिशा में जो प्रयास भाजपा कर रही है, वह देशहित व जनहित में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। ये बातें भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने शनिवार को डुमरियागंज मंगल भवन पर भाजयुमो की ओर से एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आयोजित युवा परिचर्चा कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से सरकारी धन और प्रशासनिक संसाधनों की अत्यधिक खपत होती है। एक साथ चुनाव होने से यह खर्च काफी हद तक कम हो सकता है। बार-बार चुनाव होने पर आदर्श...