कोडरमा, जून 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। केंद्र सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू से सम्बद्ध झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन की बैठक ब्लॉक परिसर झुमरीतिलैया में नागेश्वर दास की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू और झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने कहा कि आज निर्माण मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमाधान पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है और जिसके कारण उनका लेबर कार्ड नहीं बन रहा है। उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है और उनको अधिकार नहीं मिल रहा है, इसलिए देशव्यापी हड़ताल में निर्माण मजदूर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। बैठक में यू...