देहरादून, जनवरी 25 -- देहरादून। उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति राज्य स्तरीय कन्वेंशन में 12 फरवरी को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज देश में कर्मचारी वर्ग कई समस्याओं से जूझ रहा है। आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहुत कम मानदेय मिल रहा है। कई बार मांग उठने के बाद भी सरकार नहीं सुन रही है, ऐसे में हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...