बोकारो, जून 29 -- आगामी नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में संयुक्त ट्रेड यूनियनों की बैठक शनिवार को की गई। अध्यक्षता व संचालन बीके झा ने किया। हड़ताल की तैयारी को लेकर सभी ने अपने विचार दिए। आरसीएमयू, सीटू, एटक, जेसीएमयू, एक्टू, आरकेएमयू व जमसं के प्रतिनिधि शामिल थे। एनसीओईए सीटू नेता श्याम बिहारी सिंह दिनकर व आरसीएमयू कथारा क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार मजदूर विरोधी है। चार लेबर कोड लागू कर कामगारों को मिले अधिकार को खत्म करना चाहती है। अगर यह लेबर कोड लागू हो जाता है तो आठ घंटे की जगह बारह घंटा काम लिया जाएगा और मजदूरों को हड़ताल करने एवं आंदोलन करने का अधिकार को समाप्त कर दिया जाएगा। जेबीसीसीआई समेत सभी प्रकार की बनी कमेटी को समाप्त कर दिया जाएगा। कोल इंडिया...