रामगढ़, मई 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। 20 मई को आहूत देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल की तैयारी को लेकर सीएमडब्लूयू अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी ने रेलीगढ़ा में बैठक की। मंगलवार को सीएमडब्लूयू अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी की इस बैठक में ट्रेड यूनियन के आहूत 20 मई की हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ मिस्त्री ने कहा यह आम हड़ताल देश के मजदूर किसान और नैजवानों के हक अधिकार की लड़ाई है। यूनियन नेता ने कहा केंद्र सरकार यूनियनों की कमजोरी के कारण 4 श्रम कोड जैसे कानून बना पाई है। इसलिए सभी यूनियन को एकजुट होकर इस हड़ताल को सफल बनाने की आवश्यकता है। बैठक में अरगड्डा क्षेत्र में लोकल सेल के मजदूरों के रोजगार के सवाल पर 7 मई को एकदिवसीय चक्का जाम आंदोलन को भी सफल बनाने की अपील किया गया। बैठक की अध...