बोकारो, मई 11 -- बेरमो। 20 मई को देशव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर शनिवार को करगली कल्याण मंडप में बेरमो के तीनों प्रक्षेत्र ढोरी, बीएंडके व कथारा के मजदूरों ने संयुक्त कन्वेंशन किया। इसमें एटक, इंटक, हिमस एवं सीटू से संबद्ध यूनियनों में युनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, जनता मजदूर संघ, कोल फील्ड्स मजदूर यूनियन, राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन, एनसीओईए एवं झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन शामिल हैं। अध्यक्षता चार सदस्यीय अध्यक्षीय मंडली से एटक से चन्द्र शेखर झा, इंटक से श्यामल कुमार सरकार, हिन्द मजदूर सभा के ओम प्रकाश सिंह एवं सीटू से जय नारायण महतो ने की। संचालन इंटक के श्यामल सरकार ने किया। एटक नेता लखन लाल महतो ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहलू पर विस्तार से चर्चा करते हुए कि कहा कि 18 मार्च को दिल्ली में हुए मजदूर...