गिरडीह, जुलाई 10 -- गावां। देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में भाकपा माले ने गावां थाना मोड़ के समक्ष नवादा-गिरिडीह मुख्य मार्ग का चक्का जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता नागेश्वर यादव ने की जबकि संचालन प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने किया। इस देशव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी सरकार की मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉर्पोरेट-समर्थक नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं। वहीं आगामी 10 जुलाई से गदर पावर ग्रिड के समक्ष एनओसी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही नाइजर में फंसे बगोदर के प्रवासी मजदूर की सकुशल वापसी की मांग की गई। मतदाता पुनरीक्षण के बहाने करोड़ों मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम काटने...