रांची, जुलाई 9 -- पिपरवार, संवाददाता। संयुक्त मोर्चा के द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में मिला-जुला असर रहा। संयुक्त मोर्चा के नेतागण सुबह के पांच बजे से ही कोयला खदान परिसर और चौक- चौराहों पर घूम-घूम कर बंद के समर्थन में नारेबाजी करते देखे गए। इस हड़ताल के दौरान पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में करीब 50% से अधिक मजदूर हड़ताल पर रहे। पिपरवार क्षेत्र के अशोका परियोजना, सीएचपी परियोजना, महाप्रबंधक ईकाई, राजधर साइडिंग, आरसीएम साइडिंग, बचरा साइडिंग समेत अन्य स्थानों पर कार्य करने वाले कुछ कामगार हड़ताल पर रहे तो कुछ कामगार ड्यूटी पर रहे। बीएमएस हड़ताल से बाहर रही: पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में बीएमएस से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ हड़ताल से बाहर रही, जिसके कारण सीसीएल सीकेएस के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी हड़त...