कोडरमा, फरवरी 16 -- कोडरमा, संवाददाता। केंद्र सरकार की मजदूर, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल और ग्रामीण बंद के समर्थन में शुक्रवार को कांग्रेस, ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन, एक्टू, किसान महासभा से जुड़े मजदूर किसानों ने विशाल रैली निकाली। इस दौरान मजदूरों को गुलाम बनाने वाली लेबर कोड वापस लो, किसानों पर दमन बंद करो, किसानों से किए वायदे पूरा क्यों नहीं, मोदी सरकार जवाब दो के नारे लिखी तख्तियों, झंडे लिए मजदूर किसानों ने श्रम कल्याण कार्यालय से रैली निकाली। शहर का भ्रमण करते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचे, जहां रैली सभा में तब्दील हो गई। महाराणा प्रताप चौक के समीप एनएच जाम कर संयुक्त रूप से सभा की गयी। ऐक्टू के प्रदेश सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले, रबड़ की गोलियां चल...