गिरडीह, नवम्बर 26 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मोतीलेदा पंचायत के कोल्हरिया गांव में मंगलवार को गरीब मजदूरों के साथ फॉरवर्ड ब्लॉक की एक बैठक हुई। मौके पर मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को आयोजित होनेवाले देशव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों से आंदोलन में समर्थन देने की अपील की गई। पूर्व जिप सदस्य सह फॉब्ला के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने चार लेबर कोड लाकर मजदूरों के पूर्व के श्रम कानूनों में निहित अधिकारों को न सिर्फ छीनने का काम किया है, बल्कि उन्हें एक तरह से ठेकेदारों, कंपनियों और पूंजीपतियों के शोषण के हवाले कर दिया है। इसलिए देश के करोड़ों मजदूर इसे सहन नहीं कर सकते हैं। सरकार को काले कृषि कानूनों की तरह मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड को भी वापस लेने होंगे। उन्होंने कहा कि लगातार द...