रामगढ़, नवम्बर 22 -- रामगढ़, नगर प्रतिनिधि। आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) का देशव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। ऐक्टू के बैनर तले दर्जनों मजदूरों ने तख्ती, बैनर और झंडों के साथ पार्टी कार्यालय से एक मार्च निकाला। इस दौरान मजदूर विरोधी मोदी सरकार मुर्दाबाद तथा गुलामी का दस्तावेज चार श्रम कोड रद्द करो जैसे नारे लगते रहे। मार्च करते सुभाष चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा में बदल गई। सभा को संबोधित करते हुए ऐक्टू के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड बैजनाथ मिस्त्री ने कहा कि वर्ष 2020 में चार कोड पारित किए गए। जब विपक्ष की अनुपस्थिति थे। भारी विरोध के बावजूद चारों श्रम कोड अब पूरी तरह लागू हो चुके हैं। जिसे मजदूर वर्ग काला कानून मानता है। यह कानून मेहनतकश मजदूरों के साथ धोखा है। सरकार विरोध के बाद भी इसे लाग...