देवरिया, जुलाई 4 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला कमेटी की बैठक शुक्रवार को छोटका गांव के पंचायत भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड सतीश कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री एवं राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड जयप्रकाश यादव ने कहा कि आगामी 9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी आम हड़ताल को माकपा पूरा समर्थन करेगी। यह हड़ताल विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुलाई गई है। कॉमरेड यादव ने कहा कि नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल में देशभर के श्रमिक संगठन बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मीटर , चार मजदूर विरोधी श्रम संहिता, महंगाई, बेरोजगारी पर लगाम, मनरेगा में दो सौ दिन कार्य व छह सौ प्रतिदिन मजदूरी,शहरी क्षेत्रों में मनरेगा जैसे कानू...