रांची, जुलाई 9 -- बुंडू, संवाददाता। मजदूर यूनियन की देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में झारखंड राज्य किसान सभा और माकपा के तत्वावधान में रांची-टाटा सड़क जाम की गई। इसके पूर्व बुंडू में जुलूस निकाला गया। किसानों की फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी करो, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड रद्द करो, किसान विरोधी केन्द्रीय कृषि बाजार नीति रद्द करो, जबरन जमीन अधिग्रहण और विस्थापन पर रोक लगाओ, झारखंड में हाथियों के आतंक से किसानों को निजात दिलाओ, जल, जंगल, जमीन पर कॉरपोरेट कब्जा नहीं चलेगा, सर्वाधिक निजीकरण, महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाओ, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य की गारंटी करो आदि नारे लगाए गए। इस दौरान राज्य किसान सभा के अध्यक्ष सुफल महतो, राज्य कमेटी सदस्य रंगोवती देवी, सुरेश मुंडा, दिवाकर सिंह मुंडा, जिला काउंसिल सदस्य जयपाल सिंह मुंडा, पांड...