धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीटी) के आह्वान पर देशव्यापी अभियान के तहत धनबाद आयकर कार्यालय में भी शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। आयकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ धनबाद आयकर बार एसोसिएशन, आईआईटी, बीबीएमकेयू, पीके राय कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से भी लोग रक्तदान करने पहुंचे। इस अभियान का उद्देश्य देशभर में 25 हजार यूनिट रक्त संग्रह करना है। प्रत्येक प्रधान आयकर आयुक्त क्षेत्र के लिए 15 सौ यूनिट रक्तदान का लक्ष्य दिया गया है। यह रक्तदान अभियान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति करनी है। आयकर में आयोजित रक्तदान शिविर में सदर अस्पताल की अहम भूमिका रही। रक्तदान करने पहुंचे लोगों को प्रधान आयकर आयुक्त ने सम्मानित किया एवं प्रमाण पत्र दिया। मुख्य संयोजक...