गाजीपुर, नवम्बर 30 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देशविरोधी गतिविधियों के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को हिन्दू जनजागृति समिति के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर को ज्ञापन सौंपा। समिति ने कहा कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के समीप हुए बम विस्फोट ने देश की आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि जांच में 'जैश-ए-मोहम्मद' से जुड़े कुछ उच्च शिक्षित डॉक्टरों के नाम सामने आए हैं और इस संगठन का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। समिति ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के कुछ अध्यापकों के संदिग्ध गतिविधियों में सहयोग के मामले सामने आने के बाद 'राष्ट्रीय विश्वविद्यालय संगठन' ने इसकी मान्यता रद्द की है। समिति ने मांग की कि इसी प्रकार अन्य विश्वविद्यालयों में भी देशविरोध...